resla-and-resa-p-did-the-work-by-tying-a-black-band

रेसला व रेसा-पी ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

3 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर देंगे विशाल धरना

जोधपुर,राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) व रेसला द्वारा निदेशालय बीकानेर के संयुक्त निदेशक(प्रशासन)के गैरकानूनी आदेश शिविरा/माध्य/वरी/के/ प्रधानाचार्य/वर्किंग/(43)/2020 27जुलाई 2022 के विरोध में सर्व समिति से संघर्ष का बिगुल बजाने का निर्णय लिया।

रेसला प्रदेश सभाध्यक्ष रामू राम जाखड़ ने बताया कि संगठन विशेष द्वारा अक्षम समिति बनाकर व्याख्याता से बने प्रधानाचार्य की वरिष्ठता के साथ छेड़छाड़ कर प्रधानाध्यापकों (हेडमास्टर)को नियम विरूद्ध अनुचित लाभ पहुंचाने हेतु तुगलकी फरमान का रेसा-पी व रेसला संगठन पुरजोर विरोध करेगा।

रेसा-पी प्रदेश अध्यक्ष डाया लाल पाटीदार व महामंत्री डॉ राजू राम चौधरी ने बताया कि 1 अगस्त से 3 अगस्त तक इस आदेश के विरोध में सभी प्रधानाचार्य व व्याख्याता काली पट्टी बांधकर अपने कार्य स्थल पर कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराएंगे व 3 अगस्त को बीकानेर निदेशालय मुख्यालय पर विशाल धरना दिया जाएगा।जोधपुर रेसला जिलाअध्यक्ष नवीन देवड़ा ने ज्यादा से ज्यादा व्याख्याताओं से बीकानेर धरने पर चलने का आह्वान किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews