मार्ग के स्टेशनों पर समय में आंशिक परिवर्तन
विभिन्न ट्रेनों का इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से संचालन
जोधपुर,मार्ग के स्टेशनों पर समय में आंशिक परिवर्तन।रेलवे द्वारा विभिन्न ट्रेनों के इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से संचालन से मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों के संचालन समय मे परिवर्तन रहेगा।
यह भी पढ़ें – चुलबुल इलेवन व सेठी कलब के बीच होगी खिताबी भिड़न्त
1- गाड़ी संख्या 22915 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक ट्रेन का जो 01जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी के जोधपुर,मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
2- गाड़ी संख्या 22916, हिसार- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन जो 02 जनवरी से हिसार से प्रस्थान करेगी उसके डेगाना,मेडता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – डॉक्टर सिद्धार्थ राज लोढ़ा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
3-गाड़ी संख्या 19027,बान्द्रा टर्मिनस -जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन जो 30 दिसम्बर से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी उसके जोधपुर,गोटन,मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
4- गाड़ी संख्या 19028 जम्मूतवी- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन जो 01जनवरी से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी उसके डेगाना,मेडता रोड, गोटन व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – नागौरी गेट सर्किल पर किन्नरों के बीच घमासान,परस्पर केस दर्ज
5- गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी- अहमदाबाद प्रतिदिन ट्रेन जो 31दिसम्बर से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी उसके बीकानेर,नोखा,नागौर, मेडता रोड,पिपाड रोड,राईका बाग व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
6-गाड़ी संख्या 19223,अहमदाबाद- जम्मूतवी प्रतिदिन ट्रेन जो 31दिसम्बर से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी उसके जोधपुर,पिपाड रोड,मेडता रोड,नागौर,नोखा व बीकानेर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews