ठंड भी नहीं रोक पा रही आर्य वीरों के हौसले की उड़ान
शीतकालीन आवासीय योग,व्यायाम प्रशिक्षण,व्यक्तित्व विकास व चरित्र निर्माण शिविर
जोधपुर,ठंड भी नहीं रोक पा रही आर्य वीरों के हौसले की उड़ान।महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन न्यास के तत्वाधान में आयोजित आर्य वीर दल राजस्थान के शीतकालीन आवासीय योग,व्यायाम प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण शिविर के छठे दिन आर्य वीर सैनिक की तरह कदमताल मिलाते हुए सैनिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आर्य वीर दल जोधपुर के जिला संचालक एवं शिविर सह संयोजक डा.महेश परिहार ने बताया कि शिविर में आर्य वीर विश्व भारती गुरुकुल हरियाणा के व्यायाम शिक्षक एवं शिविर के मुख्य प्रशिक्षक कौशल शास्त्री के मार्गदर्शन में लाठी, तलवार,भाला,जूडो कराटे,सूर्य नमस्कार,भूमि नमस्कार,योगासन, सैनिक शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। व्यायाम शिक्षक जीवनलाल आर्य,दिनेश आर्य आर्य वीरों को प्राचीन भारत के गौरवशाली इतिहास और आजादी के आंदोलन में आर्य समाज के योगदान के बारे में देश भक्ति गीतों और अपने ओजस्वी बौद्धिक उद्बोधन से लाभान्वित कर उनका चरित्र निर्माण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – जोधपुर-बीकानेर ट्रेक पर इलेक्ट्रिक लोको से दौड़ी रणकपुर एक्सप्रेस
शिविर सह संयोजक एवं पाणिनी नगर आर्य समाज के प्रधान वीरेन्द्र जांगिड़ के नेतृत्व में लक्ष्मण सिंह आर्य,नरेंद्र आर्य,सुमित आर्य,सोहन सिंह आर्य, शिवराम आर्य,करण सिंह भाटी, युधिष्ठिर गहलोत,नरपत सिंह गहलोत भाभा,रविंद्र सिंह चौहान,नारायण सिंह गहलोत,रामेश्वर जसमतिया सहित जोधपुर की आर्य समाजों के सक्रिय पदाधिकारी इन आर्यवीरों का उत्साह बनाए रखने व इनकी व्यवस्थाओं में अपने पूरे सामर्थ्य के साथ जुटे हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews