वृद्ध और युवक ने फँदा लगाकर दी जान

जोधपुर,शहर के पाल शिल्पग्राम और मसूरिया राव कॉलोनी में एक वृद्ध और युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि मूलत: बोसिया रायपुर पाली हाल रिलायंस पंप के पीछे पाल शिल्प ग्राम के पास रहने वाले रूपाराम पुत्र देवाराम ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई 33 वर्षीय प्रेमराज ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसके फंदा लगाने का पता चलने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

यह भी पढ़िए- लोकानुरंजन मेले की फोटाग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

इधर देवनगर पुलिस ने बताया कि मसूरिया राव कॉलोनी निवासी 78 साल के बंशीलाल पुत्र पूनाराम ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दी। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया। उसके पोते अजय राव ने मर्ग की रिपोर्ट दी।

इसे क्लिक कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews