vicious-cheated-by-child-specialist-female-doctor

चाइल्ड स्पेशलिस्ट महिला डॉक्टर से शातिर ने की ठगी

चाइल्ड स्पेशलिस्ट महिला डॉक्टर से शातिर ने की ठगी

बच्चा बीमार होने की जानकारी देकर खाते से 97 हजार साफ किए

जोधपुर, शहर के पाल रोड स्थित आशियाना द्वारका अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला डॉक्टर से किसी शातिर ने ठगी कर खाते से 97 हजार रूपए निकाल लिए। शातिर ने बच्चा बीमार होने का हवाला देकर पहले खाते में फीस के तौर पर 20 रूपए डाले। बाद में खाते से बड़ी रकम साफ कर डाली। घटना जून में हुई थी। मगर महिला डॉक्टर ने अब बोरानाडा थाने में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट मेें केस कराया है।

थानाधिकारी किशनसिंह ने बतातया कि आशियाना द्वारका अपार्टमेंट पाल में रहने वाली डॉक्टर मनीषा पत्नी डॉक्टर सत्यप्रकाश मीना की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे 25 जून को जयपुर में थी। तब किसी शातिर ने फोन कर कहा कि उसे अपने बच्चे को दिखाना है। बतौर फीस देने से पहले खाते में 20 रूपए डाले। डॉक्टर द्वारा खाते में रूपए आने के बाद शातिर ने चाल चलते हुए ऑन लाइन ही उनके खाते से 97 हजार रूपए पार कर लिए। काफी दिनों तक वे अपने स्तर पर पड़ताल करती रही। अब उन्होंने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज करवाया है। जांच खुद थानाधिकारी किशनसिंंह की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts