फरार अजयपाल सिंह पर एक लाख का इनाम
-बंदी सुरेशसिंह हत्याकांड
-अब तक नहीं लगा हाथ
-इनामी राशि पचास हजार थी पहले
-सहयोगी लगा पुलिस के हाथ
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित भाटी सर्किल के पास में पुलिस अभिरक्षा में बंदी सुरेश सिंह हत्याकांड के एक आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ एपी पर पुलिस ने इनामी राशि पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है। वह लंबे से पैरोल पर फरार चल रहा है और अब तक उसका सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने इसके लिए इश्तेहार भी जारी किया है। इधर पुलिस ने वारदात में लिप्त उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह भी देखें- खेल खेल में बालक पहाड़ी से गिरा,दर्दनाक मौत
रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि 13 जनवरी 2019 को अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह जोधपुर द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि दंडित बंदी केलावाकलां करवड़ का अजयपाल सिंह पुत्र जब्बर सिंह जो 25 दिसम्बर 2018 को 20 दिन के पैरोल पर गया था बाद पैरोल उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया। उसे हत्या के एक प्रकरण में 7 नवंबर 2015 को आजीवन कारवास की सजा सुनाई गई थी। थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि अजयपाल सिंह द्वारा फरारी के समय सिरोही निवासी एक युवती से शादी की तथा आहोर जिला जालोर में अपने भाई यशपाल उर्फ रिछपाल उर्फ सेठी व अन्य के साथ मिलकर महेन्द्र खां की हत्या कर दी।
इसे भी पढ़िए- लोकानुरंजन मेले के लिए दुल्हन की तरह सजा सम्राट अशोक उद्यान
18 दिसम्बर को एएसआई देवाराम मय जाब्ता के साथ केन्द्रीय कारागृह जोधपुर से बंदी सुरेश सिंह निवासी दर्री पुलिस थाना गुढ़ाऐदला व अन्य कैदी के साथ जिला पाली में पेशी करवाने के बाद वक्त करीब सवा चार बजे भाटी चौराहा पहुंचे व सरकारी वाहन का इन्तजार करने के समय अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा बंदी सुरेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रकरण में मुल्जिम जब्बर सिंह पुत्र जयसिंह निवासी मणीहारी गुढा ऐन्दला पाली व विक्रम सिंह पुत्र सोदान सिंह निवासी खुनखुना नागौर व घटना के मुख्य सूत्रधार प्रवीण सिंह पुत्र जब्बरसिंह को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया व अन्य मुल्जिमो की पहचान व तलाश जारी रखी गई।
इसे भी देखें- नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व रीशड्यूल रहेगा
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि वांछित अजयपाल सिंह उर्फ एपी सिंह को फरारी के दौरान स्वयं नाम से किरायानामा एग्रीमेन्ट करवाकर हस्ताक्षर कर वडोदरा गुजरात में एक फ्लैट किराये पर उपलब्ध करवाया गया था। जिस पर सहयोगी पाली जिले के रानी तहसील के खिंवाडा स्थित ठाकुरजी का गुढ़ा निवासी मंगलसिंह राठौड़ पुत्र भंवरसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की अभिरक्षा में लिया गया है।
यह भी पढ़िए- राइकाबाग-पीपाड़ रोड के बीच 120 की गति से स्पीड ट्रायल सफल
पुलिस टीम में यह रहे शामिल:-
सहयोगी को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम में अपराध शाखा पूर्व के निरीक्षक भारत रावत,साइबर थाने के एसआई दिनेश डांगी,पुलिस लाइन के कांस्टेबल किशनसिंह,गिरवरसिंह, जालमसिंह एवं गंगासिंह शामिल थे।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews