राइकाबाग-पीपाड़ रोड के बीच 120 की गति से स्पीड ट्रायल सफल
- फिट मिलते ही डबल लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें
- 254 में से 204 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण पूरा
जोधपुर,वेस्टर्न सर्किल के रेलवे संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर राइकाबाग जंक्शन से पीपाड़ रोड जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकृत रेल लाइन पर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल लिया। उनके द्वारा फिट मिलते ही इस पर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलवे संरक्षा आयुक्त शर्मा ने मंडल के पीपाड़ रोड से राइकाबाग जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच 44 किलोमीटर रेल मार्ग पर कराए गए दोहरीकरण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद गुरुवार सुबह मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीआरएस स्पेशल ट्रेन से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सफल रन ट्रायल लिया।
उन्होंने बताया कि सीआरएस स्पेशल ट्रेन राइकाबाग जंक्शन रेलवे स्टेशन से सुबह 11.14 बजे रवाना हुई तथा 11.44 बजे पीपाड़ रोड रेलवे स्टेशन पहुंची जिसकी स्पीड120 किलोमीटर प्रतिघंटा आंकी गई। स्पीड ट्रायल के सफल होने से अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही जोधपुर मंडल पर फुलेरा से राइकाबाग रेल मार्ग पर अब कुचामन सिटी से राइकाबाग तक 204 किलोमीटर रुट खंड पर रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा करवा किया गया है।
ये भी पढ़ें- टीटीई की सजगता से फर्जी ई-टिकट पर यात्रा करते युवक पकड़ा
इससे पूर्व रेलवे संरक्षा आयुक्त ने गरुवार सुबह बनाड़ से राइकाबाग जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग पेच का बारीकी से ट्रॉली निरीक्षण किया तथा दोहरीकृत ट्रेक पर इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता परखी। इस दौरान उन्होंने जोधपुर कैंट व राइकाबाग रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के संबंध में डीआरएम पांडेय और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा से विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार को निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पीपाड़ रोड जंक्शन से बनाड़ स्टेशनों के बीच ट्रॉली निरीक्षण किया था।
ये भी पढ़ें- हिसार-कोयम्बटूर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा
अधिकारी जो रहे उपस्थित
ट्रॉली निरीक्षण व स्पीड ट्रायल के दौरान संरक्षा आयुक्त शर्मा के साथ उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट)एस एल मीणा,डिप्टी चीफ इंजीनियर पी के भाकल,मुख्य मालभाड़ा प्रबंधक मधुकर राउत,चीफ इंजीनियर ओपी मीणा,प्रमुख चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर एसके सिन्हा,चीफ सिग्नल एंड टेलिकॉम इंजीनियर अनुराग,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,उप मुख्य निर्माण अभियंता रामनिवास जाट सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews