नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व रीशड्यूल रहेगा
जोधपुर,दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट- बल्लारशाह रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टर लॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार ये ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
1-गाड़ी संख्या22737,सिकन्दराबाद -हिसार ट्रेन 21 व 22 फरवरी को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग काजीपेट-बल्लारशाह- अकोला-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विकाराबाद-परली वैजनाथ -पूर्णा-अकोला संचालित होगी।
2-गाड़ी संख्या 22738, हिसार- सिकन्दराबाद ट्रेन जो 17,19 व 24 फरवरी को हिसार से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन निर्धारित मार्ग सूरत-अकोला- बल्लारशाह-काजीपेट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-पूर्णा- परली वैजनाथ-विकाराबाद संचालित होगी।
3-गाड़ी संख्या 22663, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर ट्रेन जो 18 फरवरी को चैन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन निर्धारित मार्ग गुडुर-बल्लारशाह- अकोला-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली-निजामाबाद- पूर्णा-अकोला संचालित होगी।
4-गाड़ी संख्या 22664, जोधपुर- चैन्नई एग्मोर ट्रेन जो 21 फरवरी को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन निर्धारित मार्ग सूरत-अकोला- बल्लारशाह-गुडुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-पूर्णा- निजामाबाद-पेद्दपल्ली संचालित होगी।
ये भी पढ़ें- राइकाबाग-पीपाड़ रोड के बीच 120 की गति से स्पीड ट्रायल सफल
रीशड्यूल ट्रेनें
1-गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुडी- भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 20 फरवरी को मन्नारगुडी से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी।
2-गाड़ी संख्या 22631, मदुरै- बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 23 फरवरी को मदुरै से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से 14.55 बजे प्रस्थान करेगी।
जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन रद्द
पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल पर सामाख्याली-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य सांतलपुर-छंसरा स्टेशनों के मध्य दाहेरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि गाडी संख्या 22483,जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन 20 व 22 फरवरी को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन 21 व 23 फरवरी को रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें- हिसार-कोयम्बटूर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा
बैंगलूरू-जोधपुर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित
दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा गुंतकल मण्डल पर चिगिचेर्ला-धर्मवरम स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के चलते गाडी संख्या 16534, बैंगलूरू-जोधपुर ट्रेन जो 19 फरवरी को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन निर्धारित मार्ग धर्मवरम- गुंतकल-बल्लारी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली- यशवन्त पुर संचालित होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews