bike-theft-from-different-places-7

रेस्टोरेंट व कैफे में चल रहे दो हुक्काबार पर कार्रवाई,केस दर्ज

जोधपुर,शहर की रातानाडा एवं प्रतापनगर पुलिस ने रेस्टोरेंट एवं कैफेज में चल रहे हुक्काबारों पर कार्रवाई करते हुए संचालकों के खिलाफ मामले बनाए है। रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि रॉक्स कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से लोगों को हुक्का पिलाकर धूम्रपान करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां रेड दी। पुलिस ने वहां से 3 तम्बाकू फ्लेवर से भरे खुले डिब्बे एवं 4 हुक्का व 4 हुक्का पाइप को बरामद कर आरोपी करड़ा जालोर हाल कैफेज का प्रकाश विश्रोई पुत्र हरीराम विश्रोई को पकड़ा गया। चार अन्य के खिलाफ कोटपा अधिनियम में जुर्माना राशि वसूल की गई।

यह भी पढ़ें- लोकानुरंजन मेले के लिए दुल्हन की तरह सजा सम्राट अशोक उद्यान

रेस्टोरेंट में कार्रवाई के समय एसआई गोविंदराम,कांस्टेबल भारतराम,धनेश एंव पूनाराम आदि शामिल थे। प्रताप नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि अरबन्द स्ट्रीट प्रथम पुलिया सोमानी कॉलेज के पास में दबिश दी गई। जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालेवा पचपदरा हाल सूूंथला प्रतापनगर निवासी जितेंद्रसिंह पुत्र तनसिंह को पकड़ा। पुलिस ने उक्त स्थान से तीन हुक्कापाइप चिलम एवं फ्लेवर आदि जब्त किए।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews