समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र छात्राओं का होगा सम्मान

समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र छात्राओं का होगा सम्मान

जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति जोधपुर कार्यकारणी की बैठक में हुए कई निर्णय

जोधपुर,जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति जोधपुर कार्यकारणी बैठक अध्यक्ष डीके व्यास की अघ्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्व पूर्ण निर्णय लिये गये। कोविड के चलते दो वर्षो के अन्तराल बाद समिति के स्थापना दिवस 12 अगस्त को मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित जायेगा। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2021-22 में जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया जायेगा।

आठवीं,दसवीं व सिनियर सैकण्डरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी को रजत पदक व आईआईटी,मेडीकल में प्रवेश को स्वर्णमण्डित पदक प्रदान किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त कक्षा नर्सरी से उच्चतम कक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त सभी को पुरुस्कृत किया जायेगा। जिसके लिये जुलाई के अन्त तक अपनी अंक तालिका व प्रमाण पत्र की प्रतिलिपी कार्यालय में जमा करवानी होगी। समाज सेवा में एक पुष्करणा न्याति बन्धु,न्याति वट बुर्जग व वेदाध्ययन शिविर के गुरुजन के साथ विशिष्ठ उपलब्धी प्राप्त समाज बन्धुओं का अभिनन्दन भी किया जायेगा।समिति की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रमुख रमेश चन्द्र पुरोहित, सुरेन्द्र थानवी व सुरेश व्यास को विशेष आमन्त्रित कार्यकारी सदस्य मनोनित किया गया।

अगस्त माह में समिति की महिला प्राकोष्ठ की अघ्यक्षा मधु व्यास की देखरेख में महिलाओं व युवाओं के लिये श्रावण उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार कि खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा। कार्यकारणी सभा में उपाघ्यक्ष शान्ति प्रसाद गोपा, सचिव सुरेश केवलिया, सह सचिव अनिल गोपा, कोषाघ्यक्ष एसएस बिस्सा, चन्द्र शेखर व्यास, राम कुमार आचार्य, सत्यदेव व्यास व ओम प्रकाश पुरोहित उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews