रास्ता रोककर धारदार हथियार से हमला
रुपए और चेन लूटी
जोधपुर,रास्ता रोककर धारदार हथियार से हमला। शहर के जालोरी गेट सर्किल पर एक छात्र और उसके दोस्त का रास्ता रोककर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए लूटपाट की। छात्र से 10 हजार रुपए और सोने की चेन छीनकर ले गए। हमले से बचने के लिए छात्र ने पान की एक दुकान पर शरण ली। इस बारे में सरदारपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बस खड़ी कर अस्पताल के तरफ जा रहे व्यक्ति का सोने का फूल लूटा
मूलत: रेपड़ावास सोजतसिटी हाल हिंगलाज नगर भूरटिया निवासी रघुवीरसिंह चारण पुत्र लालदान की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने एक मित्र के साथ जालोरी गेट सर्किल से निकल रहा था। तब सुजल व्यास,काजू, सुनील एवं राहुल परिहार आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। इनके हाथ में चाकू,टी-पाइप और बल्ले थे। हमले से उसके सिर पर चोट लगी है। वह बचने के लिए नजदीक की पान की दुकान में घुस गया। तब भी मारपीट करते हुए उससे दस हजार रुपए और 18 ग्राम सोने की चेन छीनकर ले गए। मामले को लेकर अब सरदारपुरा पुलिस जांच कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews