सभी मतदान दल पहुंचे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
  • आज प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
  • लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाता बढ़चढ़ कर करें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी

जोधपुर,सभी मतदान दल पहुंचे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर। लोक सभा आम चुनाव 2024 के तहत 25 अप्रैल गुरुवार को दस विधानसभा के मतदान दलों को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात निर्धारित वाहनों में मतदान दलों को रवानगी दी गई। गुरुवार को सायं तक सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये तथा मतदान केन्द्र की तैयारियां कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें – एआई की जानकारी देने को एआई कम्युनिटी राजस्थान में करेगी रोड शो

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।समस्त मतदान दल 26 अप्रैल को मॉक पोल के पश्चात निर्धारित समय पर वास्तविक मतदान प्रारम्भ करेंगे। सभी आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर प्रेषित करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल,छाया, रैम्प,वॉलिंटियर,व्हीलचेयर इत्यादि की सुविधाएं होंगी। प्रत्येक विधानसभा में 8 महिला मतदान केन्द्र,8 यूथ मतदान केन्द्र,एक विशेष योग्यजन,एक मॉडल मतदान केन्द्र और एक ग्रीन मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में शामिल समस्त मतदाताओं से आग्रह किया है कि 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। अपने आस-पड़ौस के मतदाताओं को भी मतदान के लिये प्रेरित करें।

जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र)से122-फलौदी,125-ओसियां, 126-भोपालगढ़ व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से 123- लोहावट,124-शेरगढ़ के मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण,ईवीएम एवं मतदान सामग्री देकर रवानगी दी गई। इसी प्रकार127-सरदारपुरा 128- जोधपुर,130-लूणी के मतदान दलों को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से तथा 129- सूरसागर,131-बिलाड़ा के मतदान दलों को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से तृतीय प्रशिक्षण,ईवीएम एवं मतदान सामग्री देकर रवानगी दी गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews