राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर चित्रकारी करने वाले कलाकार सम्मानित

राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर चित्रकारी करने वाले कलाकार सम्मानित

जोधपुर, रेल मंडल के राइका बाग पैलेस जं. रेलवे स्टेशन पर चित्रकारी करने वाले कलाकारों को मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार राइका बाग पैलेस जं. रेलवे स्टेशन के मुख्य हॉल तथा अंदरुनी दीवार पर आकर्षक पेन्टिंग बनाने वाले रक्षक फाउन्डेशन के कलाकारों को जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा हाल ही जोधपुर दौरे में रक्षक फाउन्डेशन के कलाकारों द्वारा  राई का बाग पैलेस जं स्टेशन की दीवार पर बनाई गई पेन्टिंग की प्रशंसा की थी तथा अपने ट्वीटर पर भी इसका जिक्र किया था।

मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने गुरूवार को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में रक्षक फाउन्डेशन के कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी संस्था की सामाजिक क्षेत्र में काम करने की ऊर्जा बनी रहनी चाहिये। पाण्डेय ने रक्षक फाउन्डेशन के अध्यक्ष राहुल धूत, सचिव करुणेश भंडारी, सलोनी वर्मा, मोनिल जोशी, हर्षिता बोराणा, मेघा व्यास, अनन्या श्रीवास्तव, हर्षल सोनी, हेमलता विश्नोई, वंदना वैष्णव,  डिम्पल बोराणा, हंशिका कश्यप, जागृति सोनी ,वरुण कंसारा, केशव फोफलिया, मोहम्मद इस्माइल एवं रवि कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक पाण्डेय द्वारा रक्षक फाउन्डेशन के मिशन 2024 का पोस्टर भी जारी किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts