2 महीने से फेफड़े में फंसी सुपारी बिना बेहोश किए निकाल कर बचाई जान
कमलानेहरु चेस्ट हॉस्पिटल में निःशुल्क किया इलाज
जोधपुर,2 महीने से कोलैप्स फेफड़े से सुपारी निकाल कर बचाई जान कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पिटल,जोधपुर में मेडिकल ब्रोन्कोस्कोपी (फाइबर ऑप्टिक ब्रोन्कोस्कोपी) द्वारा निःशुल्क जांच कर 2 महीने से कोलैप्स पड़े फेफड़े में फोरेन बॉडी (सुपारी) निकाल कर निदान किया गया। अधीक्षक डॉ.सीआर चौधरी ने बताया की कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती बालोतरा निवासी गीता देवी पिछले 2 महीने से लगातार खांसी से ग्रस्त थी तथा उसकी सीटी स्कैन में दाईं स्वांश नली में फोरेन बॉडी की संम्भावना बताई गई।
यह भी पढ़ें- उम्मेद अस्पताल के चिकित्सकों ने बचाई गंभीर नवजात की जान
मरीज की सीनियर प्रोफेसर डॉ. सीआर चौधरी की टीम द्वारा फाइबर ऑप्टिक वीडियो ब्रोन्कोस्कोपी(एफ ओबी),नॉन इनवेसिव अंडर कॉन्शियस सीडेशन के तहत बिना बेहोश किए निःशुल्क जांच कर स्वांश नली से फॉरेन बॉडी (सुपारी) को सफलता पूर्वक निकाला। साथ ही लगभग 20 एमएल मवाद भी निकाली गईं जिससे मरीज की स्वांश नली पूरी तरह खुल गई। इस इलाज से मरीज 2 महीने की परेशानी से मुक्त हुई और एक्सरे में भी सुधार हुआ। मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत यह इलाज निःशुल्क किया गया।
इसमें डॉक्टर स्टैसी,डॉक्टर नंदलाल, डॉक्टर स्मृति,डॉक्टर पूरण डॉक्टर लोकेश एवं ओटी स्टाफ नृसिंग ऑफिसर नेरश,रशिक ने जांच में सहयोग किया। इसके लिए प्राचार्य एवं कंट्रोलर डॉक्टर एसएन मेडीकल कॉलेज जोघपुर रंजना देसाई ने सराहना की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews