पांचवे दिन विभिन्न शोध पत्रों पर हुए व्याख्यान

छःदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

जोधपुर,पांचवे दिन विभिन्न शोध पत्रों पर व्याख्यान। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 समारोह के अंतर्गत मासपर्यंत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के मानव संसाधन विकास केंद्र के तत्वाधान में शोधपत्र लेखन विषयक छह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के पांचवे दिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अतिथि विशेषज्ञ डॉ. रोहित शर्मा ने पूर्व में प्रकाशित विभिन्न शोध पत्रों को समझाते हुए उसमें ध्यान दी जा सकने वाली आवश्यक बातों पर व्याख्यान दिया। डॉ.शर्मा ने स्नातकोत्तर अध्येताओं द्वारा पिछले चार दिनों में लिखे गए शोध पत्रों को भी परिष्कृत करने के बेहतर तरीकों से अवगत करवाया। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली से आए रिसर्च एडवाइजर डॉ. अनिल कुमार ने भी विभिन्न चिकित्सकीय शोध पत्रों की सांख्यिकी को बेहतर रूप में व्यक्त करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें – मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे धरनास्थल पर,कहा राजस्थाान में जंगल राज

कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं निदेशक,मानव संसाधन विकास केन्द्र डॉ.राकेश कुमार शर्मा, आयोजन सचिव डॉ.मनीषा गोयल, डॉ.हेमन्त कुमार,आयोजन सहसचिव डॉ.रवि प्रताप सिंह,डॉ.हेमन्त राजपुरोहित,आयोजन समन्वयक डॉ. रमेश कॉस्वा,डॉ.हेमेन्द्र वर्मा,आयोजन सह-समन्वयक स्नातकोत्तर अध्येता डा.कंचन शर्मा,डॉ.अभिषेक शर्मा,डॉ नीलम धाभाई,डॉ.प्रकृति पंवार एवं डॉ साधना शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन रेजिडेंट डॉ.साक्षी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो. गोविन्द शुक्ला,डीन रिसर्च प्रो.प्रेम प्रकाश व्यास,डीन एकेडमिक प्रो. राजेश शर्मा,परीक्षा नियंत्रक डा. राजाराम अग्रवाल,चिकित्सालय अधीक्षक प्रो.प्रमोद मिश्रा,निदेशक फार्मेसी डा.विजयपाल त्यागी,शल्य तंत्र विभागाध्यक्ष प्रो.राजेश गुप्ता, द्रव्यगुण विभागाध्यक्ष प्रो.चन्दन सिंह, रोग निदान विभागाध्यक्ष प्रो.गोविन्द गुप्ता,प्रसूति स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. ए.नीलिमा रेड्डी,पंचकर्म विभागाध्यक्ष डा.ज्ञानप्रकाश शर्मा,मौलिक सिद्धान्त विभागाध्यक्ष डा.देवेन्द्र चाहर,अगद तंत्र विभाग विभागाध्यक्ष डा.रितु कपुर,होम्योपेथी प्राचार्य डा.गौरव नागर सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के आयुर्वेद,होम्योपैथी, योग एवं नैचुरोपैथी महाविद्यालयों के शिक्षक सहित स्नातकोत्तर तथा पीएचडी अध्येता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – ट्यूरिस्ट कार चालक की गाड़ी के शीशे फोड़े

आयुर्वेद दिवस थीम पर रंगोली प्रतियोगिता
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में “राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह” के अन्तर्गत मासपर्यन्त आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से क्रिया शरीर के विभागाध्यक्ष एवं डीन एकेडमिक प्रो. डॉ.राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन “मिलेटस का महत्व” थीम पर किया गया,जिसमें 40 प्रतिभागी विद्यार्थियों की 7 टीमों की भागीदारी से संपन्न करवाया गया, जिसमें स्नातकोत्तर क्रिया शारीर के अध्येता एवं सेवारत स्नातकोत्तर अध्येता संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर,स्नातक बैच -2023 की रश्मि व टीम द्वितीय स्थान पर तथा स्नातक बैच -2023की पारुल व टीम तृतीय स्थान पर रहे।पोस्टरप्रतियोगिता का आयोजन “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” थीम पर किया गया। जिसमें 25 विद्यार्थियों की 7 टीमों की भागीदारी से संपन्न हुआ,जिसमें शिवांगी व टीम प्रथम,भावना व टीम द्वितीय तथा प्रियल व टीम तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक कमेटी में डीन रिसर्च प्रो.पीपी व्यास,डॉ.रश्मि शर्मा एसो.प्रोफेसर एवं डॉ.मोनिका वर्मा असि.प्रोफेसर थे। इस कार्यक्रम में प्रो.चंदन सिंह (प्राचार्य),क्रिया शारीर विभाग के अन्य शिक्षक आयुर्वेद दिवस समन्वयक डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा (एसोप्रो),डॉ.अंकिता चौधरी,डॉ.पूजा पारीक उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों व अन्य स्नातकोत्तर एवं स्नात्तक विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति के साथ-साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

आयुर्वेद की दैनिक जीवन में उपयोगिता विषयक प्रतियोगिता
कुलपति प्रो वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रचना शारीर विभाग द्वारा आयुर्वेद दिवस पर “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद”थीम के तहत पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में बीएएमएस प्रथम वर्ष के स्नातक के बीच “शरीर रचना एवं आयुर्वेद की दैनिक जीवन मे उपयोगिता” पर प्रतियोगिता प्रो.महेंद्र कुमार शर्मा प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष शारीर रचना विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित की गई,जिसमें टीम चरक और टीम वागभट ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक व अध्यक्षता सह आचार्य डॉ श्योराम शर्मा ने की एवं प्रतियोगिता का संचालन सहायक आचार्य डॉ नवनीत दाधीच एवं सहायक आचार्य डॉ अमित गहलोत ने किया। प्रतियोगिता सह आचार्य डॉ राकेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में संचालित हुई। संचालन में पीजी स्कॉलर डॉ मुकेश माहिच,डॉ राखी,डॉ पल्लवी ने सहयोग किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews