डेरी नाइस ब्रांड का 3480 लीटर घी सीज

जयपुर,डेरी नाइस ब्रांड का 3480 लीटर घी सीज।मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल ने कार्रवाई करते हुए सीकर के पलसाना में करीब 3400 लीटर अमानक श्रेणी का घी सीज किया।

यह भी पढ़ें – कार में लादा गया 61 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद,चालक गिरफ्तार

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि संयुक्त आयुक्त डॉ.एसएन धौलपुरिया की अगुवाई में संयुक्त टीम ने पलसाना सीकर में बजरंग लाल समरवाल फार्म पर कार्रवाई करते हुए 3400 लीटर डेरी नाइस ब्रांड का घटिया और अमानक श्रेणी का घी पकड़ा। झुंझुनूं और रींगस में भी इसी ब्रांड का लगभग 80 लीटर घी सीज किया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया, लोकेश,मदनलाल,मोहम्मद अली,नंदराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews