live-telecast-of-mann-ki-baat-at-railway-stations

रेलवे स्टेशनों पर ‘मन की बात’ का हुआ सीधा प्रसारण

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100 वीं कड़ी का वेब और लाइवकास्ट किया गया गया।
मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मन की बात के 100 वें संस्करण के प्रसारण की व्यवस्था की गई थी जिसे स्टेशनों पर मौजूद कर्मचारियों व रेल यात्रियों ने ध्यानपूर्वक सुना। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रतीक्षालय में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई जिसमें एलइडी टेलीविजन व स्पीकर्स के माध्यम से प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी गई।

ये भी पढ़ें- राजभवन में होगी मन की बात के100वें संस्करण की विशेष स्क्रीनिंग

इस अवसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह,एडीआरएम मनोज जैन,स्टेशन डायरेक्टर ललित शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मुकेश मीणा,मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर बलवान सिंह,मंडल परिचालन प्रबंधक आलोक वर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, आरपीएफ अधिकारी और जवान,रेल कर्मचारी,यात्री सहायक,पर्यावरण मित्र,वेंडर्स,ऑटो चालक तथा बड़ी रेल यात्री उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इसके उचित प्रचार-प्रसार के लिए रेलवे स्टेशनों पर पोस्टर लगाए गए थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews