नागौरी गेट से लापता मन्दबुद्धि बालक,पुलिस ने दो घंटे में ढूंढा

उम्मेद अस्पताल के पास घूम रहा था

जोधपुर,नागौरी गेट से लापता मन्दबुद्धि बालक,पुलिस ने दो घंटे में ढूंढा। शहर के नागौरी गेट इलाके से 12 साल का एक मंदबुद्धि बालक आज लापता हो गया। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने दो घंटे में ढूंढ लिया। खांडाफलसा पुलिस ने इस बालक को ढूंढा। थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि शाम को ड्यूटी ऑफिसर गोविंदराम को सूचना मिली कि उम्मेद अस्पताल के आगे एक मंदबुद्धि बालक इधर उधर घूम रहा है।

यह भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

इस पर निर्देशानुसार हैड कांस्टेबल रमेश कुमार,कांस्टेबल राजाराम, सीयाराम आदि वहां पहुंचे। बालक ने अपनी पहचान समीर होना बताया। जो कासली सीकर का बता रहा था मगर अपने माता पिता सही नाम पता नहीं बता पा रहा था। ननिहाल जोधपुर मे रहना बता रहा था व उसके पास कोई आईडी नहीं थी। बाद में बालक को उसके मामा मोहम्मद रोशन से संपर्क कर तस्दीक करवाई। बाद में सुपुर्द कर दिया गया। बालक के मामा नागौरी गेट एरिया में रहते हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews