किले से दर्शन कर लौट रहे युवक पर तलवार से हमला

सिर हाथ पर लगी चोट

जोधपुर,किले से दर्शन कर लौट रहे युवक पर तलवार से हमला। शहर के किला रोड पर एक युवक पर दो अन्य युवकों ने जानलेवा हमला किया। तलवार से किए गए वार से युवक के सिर और हाथ पर गंभीर चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर कोतवाली थाने में इस बाबत पिता की तरफ से नामजद दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – मेडिकल कालेज के अधीन चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण

तेलियों की गली नागौरी गेट निवासी जितेंद्र ओड पुत्र रूपाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसका पुत्र विशाल, उसका दोस्त रौनक एवं अंशु 23 मई को किले से दर्शन कर लौट रहे थे। तब किला रोड पर एक बाइक पर दो युवक आए और उसके पुत्र पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। तलवार के वार से उसके पुत्र विशाल के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें लगी। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।हमले के समय उसके पुत्र के दोस्त डर के मारे भाग गए थे। हमला करने वाले पदमसिंह और यश नाम के शख्स बताए गए है। पुलिस अब नामजद की तलाश में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews