कार में सवार दो युवकों के पास मिला मादक पदार्थ

कार में सवार दो युवकों के पास मिला मादक पदार्थ

अफीम का दूध और एमडी पाउडर बरामद

जोधपुर, शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर नाकाबंदी कर एक कार में सवार दो युवकों से मादक पदार्थ बरामद किया है। इनके पास से पुलिस ने 280 ग्राम अफीम का दूध एवं 61.30 ग्राम एमडी पाउडर को जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर पुलिस ने रात को थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक बलेनो कार को रूकवाया गया। इस पर संदिग्ध दो युवकों की तलाशी लिए जाने पर मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने जोलियाली झंवर के मनीष विश्रोई पुत्र ओमाराम एवं गोदावास कलां कल्याणपुर बाड़मेर निवासी रमेश विश्नोई पुत्र अनोपाराम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में पुलिस की टीम में एसआई मनोज कुमार, हैडकांस्टेबल फेलीराम आदि शामिल थे। पकड़े गए अभियुक्तों से मादक पदार्थ के सप्लायर का पता लगाया जा रहा है।

90 ग्राम स्मैक  के साथ युवक गिरफ्तार

जिले की फलोदी पुलिस ने बरकत कॉलोनी में हनुमान मंदिर फलोदी निवासी फारूख पुत्र आमदीन को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 ग्राम स्मैक को बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts