जोधपुर, जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सीमा कविया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस ललित गोयल भी उपस्थित थे। अतिरिक्त कलक्टर ने जिला क्रीड़ा परिषद जोधपुर का संविधान बनाकर उसे रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजिकृत कराने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया कि चैनपुरा स्टेडियम में जेडीए व जिला क्रीड़ा परिषद द्वारा स्वीकृत राशि से तरणताल बनाया जा रहा है, इसके लिए जिला क्रीड़ा परिषद व शिक्षा विभाग के मध्य तरणताल संचालन का एमओयू किया जायेगा। बैठक में पे एण्ड प्ले योजना के तहत प्राप्त राशि से जिला कलक्टर द्वारा गठित समिति के माध्यम से खेल उपकरण एवं प्रशिक्षक लगाए जाने की सहमति प्रदान की गई। चैनपुरा स्टेडियम में अतिक्ति खेल सामग्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम स्थानान्तरित करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा एक समिति का गठन कर निर्णय लिए जाने व श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में टेबल टेनिस खिलाड़ियों के शुल्क एवं प्रतियोगिता के लिए इंडोर मैदान एवं अन्य संस्थाओं के अनुसार दर निर्धारण करने के लिए जिला खेल अधिकारी गोविन्द सिंह परिहार को निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी केके सिंघल, जितेन्द्र चौहान, संयुक्त निदेशक प्रेमचन्द सांखला, जिला शिक्षा अधिकारी भल्लू राम खीचड़, जिला खेल अधिकारी व सदस्य सचिव गोविन्द सिंह परिहार,खेल अधिकारी चैनपुरा उमा दाधीच, अभियंता जेडीए संदीप माथुर, सुधीर माथुर, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी शशिकला गौड, निरीक्षक सहकारिता प्रकाश देवड़ा व अधिशाषी अभियंता एनएच अंजू चौधरी उपस्थित थी।