जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर, नगर निगम दक्षिण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्काउट-गाइड के स्वयंसेवकों ने आमजन को मास्क व पेंपलेट वितरित कर कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक किया। महापौर दक्षिण वनिता सेठ और आयुक्त डॉ. अमित यादव ने इस रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Volunteers of Scout-Guides took out a rally, distributed masks and pamphlets.

सरदारपुरा बी रोड से होते हुए जालोरी गेट पर समाप्त हुई। इस दौरान रोवर्स-रेंजर ने रास्ते में लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने का संदेश दिया। इस मौके पर मास्क व पेम्पलेट भी वितरित किए गए। महापौर वनिता सेठ ने बताया कि वर्तमान में जन अनुसाशन पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि लोग जन अनुशासन पखवाड़े में पूर्ण अनुशासन दिखाए और राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करे।

संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और स्थितियां बहुत ही गंभीर होती जा रही हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए नो मास्क नो मूवमेंट को अपनाना चाहिये। उन्होंने कहा है कि जहां तक संभव हो घर से बाहर न निकले। अतिआवश्यक कार्य हो तो मास्क व सेनेटाइजर का यूज़ करें। स्थानीय संघ सचिव नारायणसिंह सांखला ने कहा कि आपातकाल परिस्थितियों में भी स्काउट व गाइड, रोवर रेंजर की भूमिका अग्रणीय रही है।
इस दौरान स्काउट भंवरसिंह सांखला व महेन्द्र सैन, गाइडर मन्जू राठौड़, रोवर लक्ष्मणसिंह, मनोज जांगिड़, अमान वेलिम, दुर्गाराम, कौशिक सैन, देवराज सिंह, महेश पंवार, भरत प्रजापत, प्रितम चौधरी, कविता राजपुरोहित, दिव्या चांवला, मनीषा प्रजापत, सुजैन अली, प्रगति उदानी, निहिता चांवला, शिवानी, तरूणा, गायत्री, मौना लीलड़, डिम्पल बागेला, तनु चौहान, खुश्बू, जायेश्वर प्रजापत, सुनील, विक्की आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- स्काउटिंग एक युवा आंदोलन है –  जोशी