जोधपुर, कमला नेहरू नगर स्थित माई खदीजा हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। इस सेन्टर में आमजन में कोरोना से बचाव के लिए कोविड – 19 की वैक्सीन – कोविशील्ड लगनी शुरू हो गई है। इसी के तहत गुरूवार को लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

Covid-19 Vaccination Begins at Mai Khadija Hospital
प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री ने बताया कि वैक्सीन लगाने के इच्छुक 45 से 59 वर्ष तक के गम्भीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक पास बुक में से किसी एक की प्रतिलिपि व मोबाइल नम्बर के साथ हाॅस्पीटल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Covid-19 Vaccination Begins at Mai Khadija Hospital

हाॅस्पीटल के एडवाइजर फिरोज अहमद काजी ने कहा कि इस वैक्सीन की पहली डोज के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्र 250 रूपये लिये जा रहे है एवं शीघ्र ही कोरोना से बचाव की दूसरी डोज भी लगवानी होगी। वैक्सीनेशन के इस सफल कार्यक्रम में नोडल ऑफिसर डाॅ गायत्री आसेरी, वैक्सीनेटर अनुराधा व्यास, डाॅ जीशान अली, डाॅ अस्मा मेहर व वेरीफायर अब्दुल मुनाफ व हाॅस्पीटल स्टाॅफ का विशेष सहयोग रहा।