जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक प्रयोजनार्थ 185.45 भूमि आवंटित की

जोधपुर, जिले के उपखण्ड में विद्यालय, श्मशान, सार्वजनिक श्मशान, कब्रिस्तान, जलदाय, खेल मैदान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय के लिए 187.05 बीघा भूमि आवंटित एवं आरक्षित की गई है। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाप उपखण्ड के ग्राम पंचायतों में श्मशान, कब्रिस्तान व विद्यालय के लिए 44.10 बीधा भूमि आवंटित एवं आरक्षित की गई है।

इसी प्रकार फलौदी उपखण्ड के लिए विद्यालय खेेल मैदान, स्कूल भवन, श्मशान एवं कब्रिस्तान के लिए 64.05 बीघा भूमि, शेरगढ उपखण्ड के लिए विद्यालय एवं खेल मैदान वास्ते 20.10 बीघा भूमि, बालेसर उपखण्ड में सार्वजनिक श्मशान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय के लिए 45 बीघा भूमि, बिलाड़ा उपखण्ड में श्मशान, विद्यालय, एवं राजकीय पशु चिकित्सालय के लिए 11.20 बीघा भूमि तथा बावड़ी उपखण्ड में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 1 बीघा भूमि का आवंटन एवं आरक्षित की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews