young-man-cheated-in-the-name-of-getting-job-of-security-guard

सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को ठगा

सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को ठगा

  • परिचितों को फोन-पे से भेज रूपए
  • 14 माह बाद भी नौकरी नहीं लगी

जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थिल लक्ष्मण नगर सी में रहने वाले एक युवक से उसके परिचितों ने सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर ली। 14 माह बाद भी नौकरी नहीं लगवाई और रूपए भी हड़प लिए। इस बारे मेें पीडि़त ने कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से अब बनाड़ थाने मेें धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें- जुआरियों की धरपकड़,रुपए बरामद

बनाड़ पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि लक्ष्मण नगर सी सेक्टर में रहने वाले राजेंद्र सिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके एक परिचित मोनू बंजारा और एक अन्य ने उसकी नौकरी सिक्युरिटी गार्ड में लगवाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए उसने 12 अक्टूबर 21 से लेकर 1 नवंबर 21 के बीच में उन्हें फोन-पे के माध्यम से दस हजार रूपए दिए थे। मगर 14 माह गुजरने के बावजूद भी न तो नौकरी दिलवाई और न ही रूपए लौटा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पीडि़त ने अदालत में इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज करवाया है। अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts