जोधपुर: घर पर बिगड़ी तबीयत अस्पताल लाने पर मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: घर पर बिगड़ी तबीयत अस्पताल लाने पर मौत। शहर के निकट झंवर स्थित दण्डनाडी में एक व्यकित की घर पर अचानक से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की तरफ से झंवर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
खेत पर काम करते विद्युत पोल से लगा करंट,मौत
पुलिस ने बताया कि दण्डनाडी निवासी तेजाराम पुत्र चैनाराम पटेल की घर पर अचानक से तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई भंवराराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।