देशी कट्टे के साथ युवक को पकड़ा

स्टेटस बनाने के लिए लाया था हथियार

जोधपुर(डीडीन्यूज),देशी कट्टे के साथ युवक को पकड़ा।शहर की महामंदिर पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें – परिचित पर लगाया घर में चोरी का आरोप

आरोपी ने देशी कट्टा कुछ दिन पहले ही लिया था और अपना स्टेटस बनाने के लिए लाया था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट और लूट के प्रकरण दर्ज हैं।

महामंदिर थाने के एएसआई अमराराम गुरुवार को सांयकालीन गश्त पर थे। तब एक युवक सरस बूथ के पास भदवासिया क्षेत्र में संदिग्ध रूप से दिखा। उसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास एक देशी कट्टा मिला।

पुलिस ने युवक लखारा बाजार निवसी आकाश पुत्र रामाकिशन को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ रातानाडा, उदयमंदिर,सदर बाजार एवं सदर कोतवाली थाने में मारपीट एवं लूट के प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं। मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।