जेआईए के 65वें स्थापना दिवस पर महिला इकाई की स्थापना
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर विकास की जिम्मेदारी देश के उत्पादकों के हाथों में बताई
जोधपुर,जेआईए के 65वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एसोसिएशन द्वारा पहली बार महिला इकाई की स्थापना की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के 65 वर्षो के गौरवशाली इतिहास में सभी पूर्व अध्यक्षों द्वारा औद्योगिक हितार्थ प्रदान की गई निःस्वार्थ सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेआईए का 65वां स्थापना दिवस निश्चित ही महत्वपूर्ण अवसर है लेकिन में यह मानता हूँ कि जितनी महत्ता 65 वर्ष पूर्ण होने की है उससे ज्यादा महत्ता इस बात की है कि आज यहां एक नया अध्याय महिला उद्यमियों की इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चैप्टर बनने के साथ हुआ है।
ये भी पढ़ें- शिक्षा का उद्देश्य समाज और राष्ट्र का उत्थान-जस्टिस मित्थल
इस शुभ दिन पर जब आज पूरा विश्व एक नये दिशा से सूर्योदय की तरफ के दिन को देख रहा है जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन में भी आज एक नये युग की शुरूआत हुई है। जिसके लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
जेआईए के पहले अध्यक्ष स्वर्गीय आईसी घोषाल ने जो पौधा लगाया आज 65 साल में उसने विराट रूप धारण कर लिया है। जोधपुर के औद्योगिक विकास कैसे हो इसके लिए जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन और मैंने मिलकर अनेकों प्रयास किये है एसोसिएशन से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है उद्योग अर्थव्यवस्था के मेरुदंड है तथा उद्योगों के विकास से ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास संभव है।
उन्होने जोधुपर के पहली पीढी के उद्योगपतियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि केवल इन्फरास्ट्रक्चर की बुनियाद पर विकास नहीं हो सकता। जोधपुर की पहली पीढी के उद्योगपतियों ने बिना आधारभूत सुविधाओं के अपनी उद्यमशीलता के बलबूते जोधपुर को पूरी दुनिया को अपनी पहचान दिलाई है लेकिन अब समय बदल गया है अब हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए परंपरागत इण्डस्ट्रीज से बाहर आकर आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए औद्योगीकरण करना होगा।
उन्होंने जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभी सदस्यों को बधाई दी और आशा जताई कि एसोसिएशन इसी प्रकार जोधपुर के औद्योगीकरण और औद्योगिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।
समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर उत्तर पश्चिमी रेलवे जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने एसोसिएशन के उद्यमियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जेआईए में जो महिला इकाई की स्थापना की गई है वह प्रशंसनीय कदम है क्योंकि अब महिलाओं को बराबर का दर्जा देने की सिर्फ बात नहीं की जा रही उन्हें हर क्षेत्र में बराकर का दर्जा दिया भी जा रही है। आज देश की महिलाएं भी पुरूषों के बराकर देश के विकास में योगदान दे रही हैं। आज जेआईए में भी महिला इकाई की स्थापना ने इसे सत्य साबित कर दिया है।
समारोह के प्रारम्भ में अध्यक्ष एनके जैन ने चलचित्र के माध्यम से एसोसिएशन के 65 वर्षो के दौरान रहे सभी पूर्व अध्यक्षों की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि सन 1958 में महत दूरदर्शिता के साथ भविष्यदृष्टा बन जोधपुर में उद्योगों का बीजारोपण करने और उस बीज को सींच कर गहरी और मजबूत जड़ देने, और उस महत्ती उद्देश्य की पूर्ति में समग्र और सामूहिक रूप से आधार और समर्थन देकर आवाज बुलन्द करने हेतु चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्वर्गीय आईसी घोषाल और स्वर्गीय सीएम अग्रवाल एवं मोजुदा उद्योगपतियों की सहभागिता से इस संस्था की स्थापना की गई।
एसोसिएशन की गतिविधियां इन दोनों उद्योगपतियों के मार्गदर्शन और ईमानदार प्रयासों के तहत एसोसिएशन जोधपुर जिले में औद्योगिक विकास और उद्योगों के विस्तार के लिए सरकार के समक्ष अपनी वास्तविक मांगों को रखने के लिए गति प्राप्त कर सका। समय का अनवरत प्रवाह और उसके नित्य युवा होता हमारा औद्योगिक संगठन का आज 65 वर्षो का गौरवशाली इतिहास पूर्ण हो गया है। एसोसिएशन अपने संस्थापकों के सपनों को साकार करता हुआ जोधपुर और आस-पास के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास व विस्तार के साथ उद्योगों के विस्तार में एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है।
65 वर्षो के गौरवशाली इतिहास में संगठन के लगभग 27 अध्यक्षों ने औद्योगिक हितार्थ अपनी निःस्वार्थ सेवाएं प्रदान की है इन्होने अपने- अपने कार्यकाल में एसोसिएशन के मंच से उद्योगों की समस्याओं और नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के साथ-साथ उनके विकास एवं विस्तार के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य किया। इनके अतिरिक्त संगठन के कई ऐसे सदस्य जिन्होने बिना किसी पद पर रहते हुए पूरी निष्ठा, मेहनत एवं लगन के साथ राजस्थान के एमएसएमई उद्योगों के हितों के रक्षार्थ अग्रणीय भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्विघ्न रूप से निर्वाहन किया और जिस कारण हमारा संगठन नई ऊंचाइयां छू सका। हम उन सभी सहयोगियों को साधुवाद देना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- नेपाल विमान दुर्घटना में 68 की दर्दनाक मौत
इस अवसर पर अनुतोष संचेती,अंकुर अग्रवाल,राहुल धूत एवं मृदुल सालेचा द्वारा जेआईए के पूर्व अध्यक्ष घेवरचंद कानूंगा,विमलराज सिंघवी,किशनलाल गर्ग,पुखराज गुप्ता,जितेन्द्र माहेश्वरी, प्रकाश संचेती,गौतम कौठारी,आनन्द शिवरतन मानधना,अशोक कुमार संचेती,एसएन भार्गव,देवेन्द्र सालेचा, दामोदर दास लोलिया,आशाराम धूत, प्रकाश जिरावला एवं अशोक बाहेती का जीवन परिचय दिया।
इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा सभी पूर्व अध्यक्षो का शाॅल ओढ़ा कर एवं साफा पहना कर आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया गया। एसोसिएशन की नीव रखने वाले पूर्व अध्यक्ष स्व. आईसी घोषाल,स्व. एसआर मोहता, स्व.सीएम अग्रवाल,स्व.केसी भाटिया, स्व.भगवानसिंह परिहार,स्व.लक्ष्मीचंद सुराणा एवं स्व.आनन्द प्रकाश भूत को उनके विशेष योगदान के लिए याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते आभार व्यक्त किया गया।
समारोह से पूर्व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने एसोसिएशन परिसर में मैसर्स सिग्मा मिनरल्स लिमिटेड द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वाहन के अन्तर्गत स्व.मन्जू भार्गव की स्मृति में निर्मित सिग्मा जलगृह का विधिवत उद्घाटन किया गया।
समारोह में उपस्थित महिला इकाई की सदस्यों का एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। नीशा जोहरी को इकाई का संयोजक एवं शिखा तातेड़ और पूजा फोफलिया को सह संयोजक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा, महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के निदेशक कमल पुंगलिया,पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उद्योगपति घेवरचंद कानूंगा,सचिव सीएस मंत्री,सहसहचिव अनुराग लोहिया एवं कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव मंच पर उपस्थित थे। संचालन सहसचिव अनुराग लोहिया ने किया और आभार कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राम किशोर बिश्नोई,शिव सोनी,गोतम जीरावला,आरपी अग्रवाल, विनोद के भाटिया,राजेश जीरावला, यशपाल पाहवा,पहलाज बजाज,एमके केशरी सहित सैकड़ों की संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews