dead-body-not-picked-up-even-on-third-day-protest-continues

तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव,धरना प्रदर्शन जारी

पाली के अजय मर्डर प्रकरण

जोधपुर,पाली जिले के दलित अजय मर्डर केस में लगातार तीन दिन से मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के बाहर परिजन धरने पर बेठे हैं। पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी विस्तार में 15 जून की रात को आरोपियों ने दलित अजय को मोबाइल फोन कर घर पर बुलाया और बंधक बनाकर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और घटना को हादसे का रूप देने के लिए उसकी बाइक के साथ भी तोडफ़ोड़ की। बाद में मोहल्ले में हो हल्ला होने पर आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को युवक पर चोरी का आरोप लगाकर पकड़वा दिया। परिजनों का आरोप है की मृतक को पुलिस ने दो घण्टे चोरी के फर्जी मामले में थाने बिठाए रखा रात को हालात बिगडऩे पर बांगड अस्पताल लेकर गए जंहा गंभीर होने पर जोधपुर रैफर किए जाने के बाद सुबह 4 बजे परिजनों को इतला दी जोधपुर में 17 जून की सुबह को युवक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- निकल गया तूफान..निशां छोड़ गया, बस्तियां डूबी

मौत के बाद से धरने पर बैठे परिजन, गिरफ्तारी की मांग  

शनिवार से परिजन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बेठे हैं। मृतक अजय की माता पिंकी देवी का कहना है घटना से 3 दिन पहले आरोपियों ने अजय को उठाने की धमकी दी थी। इस पर वह थाने भी गई लेकिन पुलिस से आरोपियों की साठगांठ होने के चलते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वो पाली पुलिस उप अधिक्षक के पास भी गुहार लेकर पहुचीं,उसकी सुनवाई नहीं की गई। पिंकी देवी का कहना है कि मेरी सिर्फ इतनी मांग है कि घटना में लिप्त सारे आरोपियों की गिरफ्तारी हो और ट्रांसपोर्ट नगर थाने के दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews