tragic-death-of-68-in-nepal-plane-crash

नेपाल विमान दुर्घटना में 68 की दर्दनाक मौत

नेपाल विमान दुर्घटना में 68 की दर्दनाक मौत

  • नेपाल के पोखरा में हुई विमान दुर्घटना
  • 4 क्रू मेंबर सहित 72 लोग सवार थे विमान में
  • किसी के भी जिंदा बचने की संभावना नही
  • राहत व बचाव कार्य जारी
  • अब तक 68 शव बरामद
  • खराब मौसम के कारण विमान पहाड़ी से टकराया
  • येती एयरलाइंस का एटीआर-72 का था विमान
  • नेपाल के प्रधान मंत्री प्रचंड के बुलाई केबिनेट की आपात बैठक

काठमांडू,नेपाल के पोखरा में हुई विमान हादसे में 68 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार सुबह काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह एटीआर-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य थे। बताया जा रहा है कि लैंडिंग से मात्र 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया। जिससे विमान में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा। पोखरा जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के अनुसार विमान के मलबे से 68 शव निकाले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- होटल में खाने के साथ डोडा पोस्त परोसने पर संचालक गिरफ्तार

चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। विमान में 68 यात्रियों में 53 नेपाली,5 भारतीय,4 रूसी,एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रेंच नागरिक थे। इनमें 3 नवजात और 3 लड़के भी हैं। एयरलाइन प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान के मलबे से अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल की तरफ से कहा गया है कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान पहाड़ी से टकराकर येति नदी के पास खाई में जा गिरा। नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों को बचाव कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने विमान हादसे को लेकर कैविनेट की आपात बैठक बुलाई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts