एक और जेल प्रहरी की बिगड़ी तबीयत

-जोधपुर केेंद्रीय कारागार

-मेडिकल टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

जोधपुर,केंद्रीय कारागार के बाहर अनशन कर रहे प्रहरियों के स्वास्थ्य की जांच करने मेडिकल टीम रविवार दोपहर सेंट्रल जेल पहुंची। वेतनमान बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर जेल प्रहरी शुक्रवार से अन्न त्याग कर आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार रात आंदोलनरत एक और प्रहरी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेल प्रहरी भूखे-प्यासे ड्यूटी भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए-शिक्षा का उद्देश्य समाज और राष्ट्र का उत्थान-जस्टिस मित्थल
जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में जेल प्रहरी वेतनमान बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार से उन्होंने पूरे प्रदेश में मैस का बहिष्कार कर अनशन शुरू किया। रविवार को मेडिकल टीम सेंट्रल जेल पहुंची और अनशन कर रहे प्रहरियों के स्वास्थ्य की जांच की। यहां प्रहरियों का ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल नापा गया।

इसे भी पढ़े-महर्षि दयानंद जयंती पर जोधपुर में होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-आर्यवेश

एक और प्रहरी की तबीयत बिगड़ी:-
शनिवार रात 11 बजे के बाद सेंट्रल जेल में ड्यूटी के दौरान अनशन कर रहे एक और प्रहरी रामचंद्र की भी तबीयत बिगड़ गई। जिसको भी उपचार के लिए एमजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इससे पहले शनिवार दोपहर को दो प्रहरियों मुकेश विश्नोई और राजूराम बिश्नोई की तबीयत खराब हो गई थी। जिन्हें तुरंत एंबुलेंस बुलाकर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां मुकेश विश्नोई का ऑक्सीजन लेवल कम आया है,जिस पर चिकित्सकों ने आपातकाल में उपचार शुरू किया था।

यह भी देखें-नेपाल विमान दुर्घटना में 68 की दर्दनाक मौत

आंदोलन जारी है:-
इधर अनशन के तीसरे दिन भी सेंट्रल जेल के बाहर आंदोलन कर रहे जेल प्रहरियों का हौसला पस्त नहीं हुआ। तीन साथियों की तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल पहुंचने के बावजूद आंदोलन पर बैठे हुए हैं।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews