wife-got-beaten-up-grocery-supplier-hanged

पत्नी पीहर गई, किराणा सप्लायर ने लगाया फंदा

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 17 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर में साड़ी से फंदा लगाकर रात को जान दे दी। वक्त घटना पत्नी पीहर में थी और मां और बच्चे मौजूद थे। मां सुबह उसे उठाने गई तो वह फंदे पर लटका मिला।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के एएसआई मोहनलाल ने बताया कि सेक्टर 20 ई निवासी रामकिशोर पुत्र राणीदान की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 36 साल का अनिल लोहिया सेक्टर 17 में मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। वह किराणा सामान की सप्लाई का कार्य करता था। उसकी पत्नी पीहर गई हुई थी। रात सवा 11 बजे वह कमरे में सोने चला गया। सुबह पांच बजे मां उसे जगाने गई तो कमरा भीतर से बंद मिला। बाद में दरवाजा खोले जाने पर वह पंखे के हुक में साड़ी का फंदा डाल झूलते मिला।

एएसआई मोहनलाल ने बताया कि आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची और शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews