governor-mishra-reached-jodhpur-distributed-bag-note-books-to-school-children

राज्यपाल मिश्र पहुंचे जोधपुर, स्कूली बच्चों को बैग नोट बुक बांटे

राज्यपाल मिश्र पहुंचे जोधपुर, स्कूली बच्चों को बैग नोट बुक बांटे

जोधपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर आज जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां से वह सीधा सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय के लिए रवाना हुए। पुलिस विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति आलोक त्रिपाठी ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन की ओर से लोडली पंडित व रलावसा से आए स्कूली बच्चों को बैग,नोट बुक आदि बांटे। राज्यपाल यहां आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया।

governor-mishra-reached-jodhpur-distributed-bag-note-books-to-school-children

उनके जोधपुर पहुंचने पर डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन,डीसीपी ट्रेफिक विनीत कुमार बंसल,उपखंड अधिकारी सुरेंन्द्र सिंह राजपुरोहित, नगर निगम उपायुक्त रोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान लोडली पंडित के सरपंच मोहन सिंह खींची भी राजयपाल से मिले। अपरान्ह 3.35 बजे विश्वविद्यालय से रवाना होकर 4 बजे जोधपुर सर्किट हाऊस पहुंचे। राज्यपाल शाम 5.40 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर शाम 6 बजे कायलाना झील पहुंचेंगे। वहां से शाम 7.20 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे।२

कल यह रहेगा कार्यक्रम

राज्यपाल शनिवार को सुबह 10.15 बजे सर्किट हाऊस से सडक़ मार्ग से पाली के लिए निकलेंगे। पाली में वह महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस,जॉर्डन में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts