जोधपुर, संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दूसरे दिन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने रामदेवरा पहुंचकर सुबह की आरती की और देश व प्रदेश में आमजन की खुशहाली व स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद पंचायती राज चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चौक व सांकड़ा और फिर भैंसड़ा में आम सभाओं को संबोधित किया। भाजपा मीडिया विभाग के अचलसिंह मेड़तिया ने बतााय कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर पोकरण दौरे पर हैं। प्रवास के दूसरे दिन केन्द्रीय मंत्री शेखावत सुबह जल्दी रामदेवरा रूणिचा पहुंचे और बाबा रामदेव की सुबह की आरती के दर्शन कर देश व प्रदेश में आमजन की खुशहाली व स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने बाबा रामदेव की समाधी पर धोक देकर दुआ मांगी की कि कोराना संकट में सभी का जीवन सुरक्षित रहे और हर व्यक्ति दीर्घ आयु प्राप्त करें। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री पंचायतीराज चुनाव में भाग्य आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद के पद के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी बैठकों में पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री का आज सुबह चैक व सांकड़ा और फिर भैंसडा में आयोजित चुनावी बैठकों में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के जैसलमेर जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सारदा, विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व विधायक शैतान सिंह सहित अनेक भाजपा नेता उनके साथ थे।

कांग्रेस के राज से परेशान हो चुकी है जनता:-
चुनावी सभाओं में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जमकर खिंचाई की और कहा कि राज्य सरकार के मंत्री व नेता केवल आपसी खींचतान में व्यस्त हैं, विकास के नाम पर केवल आमजन को गुमराह ही किया है सिर्फ़ खोखले वादे कर गत विधानसभा चुनाव में वोट बटोरने का काम किया है लेकिन अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के राज से अब उक्ता चुकी है।