jodhpur-ramdevra-jodhpur-mela-special-train-from-today

जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन आज से

  • जातरुओं की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर लिया निर्णय
  • जोधपुर से रामदेवरा के बीच आठ स्टेशनों पर करेगी ठहराव

जोधपुर,रेल प्रशासन ने प्रसिद्ध रामदेवरा मेले के दौरान जातरुओं की अतिरिक्त संख्या को ध्यान में रखते हुए शनिवार से एक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि रामदेवरा मेले में जाने वाले जातरुओं की सुविधार्थ जोधपुर- रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन नम्बर 04806 शनिवार से प्रारंभ की गई, जो प्रतिदिन सायं 7.50 बजे जोधपुर से रवाना होकर रात 11.45 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन नंबर 04801 रामदेवरा से सुबह 9.55 बजे रवाना होकर अपराह्न दो बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

jodhpur-ramdevra-jodhpur-mela-special-train-from-today

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04806 जोधपुर से शाम 7:50 बजे रवाना होकर 7:58 बजे राइकाबाग, 8:08 बजे महामंदिर,8:18 बजे मंडोर, 8:37 बजे मारवाड़ मथानिया,8:50 बजे तिंवरी, 9:10 बजे ओसियां, 10:07 बजे मारवाड़ लोहावट व 10:35 बजे फलोदी जंक्शन होते हुए रात्रि 11: 45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

वापसी में रविवार से ट्रेन नंबर 04801 सुबह 9:55 बजे रामदेवरा से रवाना होकर 10:35 बजे फलोदी,11:02 बजे मारवाड़ लोहावट,11:45 बजे ओसियां, दोपहर 12:05 बजे तिंवरी, 12:46 बजे मारवाड़ मथानिया, 01:06 बजे मंडोर, 01: 18 बजे महामंदिर, 01: 27 बजे राइकाबाग और दोपहर दो बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन मेला अवधि तक चलेगी।

उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से रामदेवरा के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ और मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा जिससे रामदेवरा आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews