दोपहर 1 बजे तक सर्वाधिक 44.01 प्रतिशत मतदान सूरसागर में
- लोकसभा आम चुनाव-2024
- जोधपुर संसदीय क्षेत्र
जोधपुर,दोपहर 1 बजे तक सर्वाधिक 44.01 प्रतिशत मतदान सूरसागर विधान सभा क्षेत्र में हुआ। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ। जोधपुर लोकसभा सीट के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा। दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में सूरसागर विधानसभा में सर्वाधिक 44.01 प्रतिशत मतदान और सबसे कम लूनी में 35.48 प्रतिशत मतदान हुआ।
1- फलोदी-40 प्रतिशत
2-लोहावट-39.61 प्रतिशत
3-शेरगढ़-39.28 प्रतिशत
4-सरदारपुरा-40.01 प्रतिशत
5-जोधपुर-38.18 प्रतिशतP
6-सूरसागर-44.01 प्रतिशत
7-लूनी-35.48 प्रतिशत
8-पोकरण-43.62 प्रतिशत।
ये भी पढ़ें – 2 महीने से फेफड़े में फंसी सुपारी बिना बेहोश किए निकाल कर बचाई जान2
दोपहर 1:00 बजे सबसे लम्बी कतार वाले टॉप 10 बूथ ये थे।
1-सूरसागर 118 श्रीमहेश उच्च माध्यमिक विद्यालय (बाया भाग) सिंवाची गेट 110 लोग।
2- सूरसागर 128 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अग्रेंजी) (बाया भाग) लाला लाजपत राय काॅलोनी 86 लोग।
3- जोधपुर 38 नागौरी तेलियान प्राइमरी स्कूल,रूम नम्बर 1 तेलियों का मदरसा बम्बा मोहोल्ला 67 लोग।
4- सूरसागर 154 रोटरी उच्च माध्यमिक विद्यालय (कमरा न. 3) मसुरिया 65 लोग।
5- सूरसागर 211 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजमहल (दायां भाग) सेक्टर 18 चोहाबो. 65 लोग।
6-सरदारपुरा 101 सामुदायिक भवन बंजारा कॉलोनी,रोडवेज डिपो के पीछे भदवासिया जोधपुर 65 लोग।
7- सरदारपुरा 48 कनिराम सालगराम टाक राजकीय नर्स कम्पाउडर प्रशिक्षण केन्द्र,(मुख्य द्वार का बायां भाग का कमरा),पूंजला, जोधपुर 60 लोग।
8- जोधपुर 66 देवयांसिया मालवीया लोहार न्याति भवन दायां भाग मोचियों का वास सिवांची गेट 60 लोग
9-सूरसागर 61 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,(कक्षा 9) प्रताप नगर 58 लोग।
10- सूरसागर 131 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,सिंधियो की मस्जिद 56 लोग।
अपने बूथ की वर्तमान स्तिथि जानने के लिए https://mcjs.online/ewms पर जाएं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews