बंद पड़ी स्कूल के ताले तोड़ चोर कंप्यूटर सेट चुरा ले गए
जोधपुर,बंद पड़ी स्कूल के ताले तोड़ चोर कंप्यूटर सेट चुरा ले गए। शहर के निकट बनाड़ स्थित देवलिया गांव में एक सरकारी स्कूल में चोरों ने सेेंध लगाकर वहां से कंप्यूटर सेट चोरी कर ले गए। इस बारे में प्रींसिपल की तरफ से चोरी की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – बीमा कंपनियों पर डेढ़ लाख का हर्जाना,ब्याज सहित रुपए अदायगी के आदेश
बनाड़ पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया के प्रींसिपल ब्रजमोहन की तरफ से चोरी की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि स्कूल में दीपावली अवकाश चल रहा है। स्कूल 7 नवंबर से बंद है। 13 नवंबर को सूचना मिली कि स्कूल के ताले टूटे पड़े हैं। चोरों ने स्कूल के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोडक़र कंप्यूटर सेट चोरी कर लिया। पुलिस जांच में जुटी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews