शहर विधानसभा प्रत्याशी अतुल भंसाली का डोर टू डोर संपर्क तेज

जोधपुर,शहर विधानसभा प्रत्याशी अतुल भंसाली का डोर टू डोर संपर्क तेज। दीपोत्सव निकलने के साथ ही अब चुनावी मौसम का असर शुरू हो गया है। आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अब प्रत्याशियों ने अपना डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिया है। प्रत्याशियों की तरफ से तो जनसंपर्क किया ही जा रहा है साथ ही चुनावी सभाएं भी अब जोर पकडऩे लगी है। बुधवार को इसमें और तेजी आने संभावना है।

यह भी पढ़ें – रेस्टोरेंट में घुसकर मारपीट और तोडफोड़

त्रिपोलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र राज ने बताया कि आज सुबह शहर विधानसभा प्रत्याशी अतुल भंसाली की तरफ से जनसंपर्क नर्सिंग दडा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर कबुतरों का चौक, घोड़ों का चौक होते हुए सोनारों का बास तक जनसंपर्क किया गया। जिसमें त्रिपोलिया मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। जहा पर लोगों ने अतुल भंसाली का स्वागत किया। भंसाली का एक दूध विके्रता की तरफ से दुग्ध अभिषेक किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews