पटाखे जलाने से टोकने पर सिर पर मारी लाठी,सिर फटा
कार के शीशे फोड़े
जोधपुर,पटाखे जलाने से टोकने पर सिर पर मारी लाठी,सिर फटा।शहर के मंडोर स्थित नागौरी बेरा सामुदायिक भवन के सामने पटाखे जलाने से टोकने करने पर एक ठेकेदार के सिर पर लाठी से वार किया गया। उसने कुछ युवकों को आधी रात में पटाखे जलाने से टोका था। लाठी के वार से ठेकेदार का सिर फट गया। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। सिर में पांच टांके आए। पुलिस ने हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – अन्नकूट कार्यक्रम 20 को
नागौरी बेरा कच्छवाह नगर निवासी कुणाल पुत्र प्रवीण कच्छवाह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह ठेकेदारी करता है। वह12-13 नवंबर की रात पौने तीन बजे अपना काम निपटा कर कार लेकर नागौरी बेरा के जमनादास पोखर सामुदायिक भवन पहुंचा था। यहां पर कार खड़ी कर परिवार के लोगों से फोंन पर बात कर रहा था। वहां कुछ युवकों द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे। तब उन्हें वहां पटाखेे जलाने से मना किया गया। इस पर वहां मौजूद करण, अमन,रिषि,बंटी,विक्की आदि उससे उलझ गए और मारपीट करने लगे। इन लोगों ने उसकी कार के शीशे फोड़ दिए साथ ही सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। बाद में एक परिचित द्वारा बीच बचाव कर छुड़ाया गया तो वह भी चोटिल हो गया। पीडि़त कुणाल कच्छवाह को अस्पताल ले जाया गया,जहां सिर पर पांच टांके लगाए गए। मंडोर थाना पुलिस ने घटना में हत्या प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए है, जिनकी तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews