बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

जोधपुर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स,वनस्टॉप सेन्टर प्रबन्धन समिति व जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आईएम शक्ति उड़ान योजना में सैनेटरी नेपकिन की आपूर्ति वितरण की समीक्षा करते हुए सरकारी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्राप्त सप्लाई के अनुसार ई औषधि पोर्टल पर प्राप्ति का इन्द्राज निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैनेटरी नेपकिन के उचित निस्तारण के लिए बर्न मशीन व निस्तारण के अन्य तरीकों पर चर्चा की व इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विभिन्न विभागों के जिला,ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित कार्यालयों में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिंक उत्पीड़न अधिनियम 2019 के अनुसार कार्यालयों में आन्तरिक समिति के गठन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में वन स्टॉप सेन्टर की प्रगति की समीक्षा की गयी। संबंधित विभागों को एमआईएस पोर्टल की प्रगति नियमित रूप से समय पर भेजने के निर्देश दिए गए। उन्होंने असंगठित व अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न महिलाओं के कार्य स्थल पर उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के संबंध मे राहत प्रदान करने के लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा उपखण्ड स्तर पर प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसा राम विश्नोई ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के बारे में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभागवार प्रस्तावित गतिविधियों,कार्यक्रमों के बारे में बताया। बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़,एडीसीपी निशांत,सीएमएचओ,डॉ जितेन्द्र पुरोहित,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़,पार्षद मनीषा गौड़, डॉ अनामिका,सुशीला बोहरा,संरक्षण अधिकारी सुनिता,श्रम निरीक्षक बहादुर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews