प्रदेश के कलाकारों के मानदेय में लंबे समय बाद वृद्धि
अकादमी की साधारण सभा की प्रथम बैठक में निर्णय
जोधपुर,प्रदेश के लोक कलाकारों के मानदेय में पच्चीस प्रतिशत की अभिवृद्धि के साथ संगीत नाटक व शास्त्रीय विधाओं सहित अन्य सभी कला प्रदर्शनों के मानदेय में व्यापक बढ़ोतरी की गयी है। यह निर्णय आज राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के नव गठित बोर्ड की जोधपुर में आयोज्य साधारण सभा की प्रथम बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया।
बिनाका जेश मालू की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सर्व प्रथम राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए सभी सदस्यों ने संकल्प प्रदर्शित किया कि वे मुख्यमंत्री की भावना अनुरूप प्रदेश की कला-संस्कृति के उन्नयन व विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने कहा कि राजस्थान एक समृद्ध सांस्कृतिक प्रदेश है, जिसकी कला एंव कलाकारों ने विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है,अकादमी उनके संरक्षण व संवर्द्धन के प्रभावी प्रयास करेगी। अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के कला प्रिय मुख्यमंत्री की भावना अनुरूप हमने लंबे अर्से से चिर प्रतीक्षित प्रदेश के कलाकारों के मानदेय व अन्य प्रदर्शनों के शुल्क में आशातीत वृद्धि कर दी है।
बिनाका ने बताया कि अकादमी गांव, ढाणी में बैठे कलाकार को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उचित मंच प्रदान करने की योजना बना रही है। हम 656पारम्परिक कलाओं के साथ आधुनिक नव संगीत के कलाकारों को भी उचित सम्मान व अवसर प्रदान करेंगे। बैठक में उपस्थित सदस्य के रूप में मशहूर ग़ज़ल गायक प्रेम भण्डारी, विख्यात कथक नृत्यांगना अनिता ओरडिया,नाट्य निर्देशक सब्बीर हुसैन,रमेश भाटी,विपिन पुरोहित,गगन मिश्रा, संस्कृति धर्मी योबी जार्ज, कांति जैन ने कहा कि अकादमी प्रदेश में सकारात्मक व रचनात्मक कला वातारण बनाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास करेगी।
आज की बैठक में पांच नव सदस्यों के रूप में लोक कलाविद उदयपुर के महेंद्र भानावत,नाटक व फ़िल्म से जुड़े मुम्बई से मनोहर तेली,शास्त्रीय गायिका सिरोही की गंगा कलावंत, लोकनाट्य के मशहूर खिलाड़ी मेड़ता के महबूब खान तथा संगीत के युवा हस्ताक्षर जयपुर के दीपक पंवार का मनोनयन भी किया गया। बैठक के प्रारम्भ में अकादमी सचिव अनिल जैन ने कार्यक्रमो व आय व्यय का ब्यौरा साधारण सभा के समक्ष रखा जिसे सर्वानुमति से अनुमोदित कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews