जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन आज फिर चलेगी
ट्रेन का दूसरा व अंतिम ट्रिप होगा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन आज फिर चलेगी।रेलवे द्वारा रामदेवरा मंदिर जाने वाले जातरुओं की सुविधा हेतु संचालित स्पेशल ट्रेन सोमवार को सुबह प्रस्थान कर शाम को जोधपुर लौटेगी।
इसे भी पढ़िए – यात्रियों को स्थानीय कला व संस्कृति का अहसास कराएंगे रेलवे स्टेशन-डीआरएम
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04833, जोधपुर- रामदेवरा स्पेशल जोधपुर से सोमवार को दूसरे व अंतिम फेरे के लिए सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन 04834, रामदेवरा- जोधपुर स्पेशल रामदेवरा से दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर शाम 7.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रामदेवरा स्पेशल ट्रेन आवागमन में राईका बाग,मंडोर,मारवाड़ मथानियां,ओसियां,मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी जिसमें यात्री सुविधा के लिए 1 सेकंड एसी,1थर्ड एसी,5 द्वितीय श्रेणी शयनयान,4 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 13 डिब्बे होगे।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।