ऑन लाइन फ्रॉड,के्रडिट कार्ड से ऑनलाइन 82 हजार की खरीददारी

जोधपुर, शहर के बनाड़ थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ फिर किसी शातिर ने ऑनलाइन ठगी कर डाली। शातिर ने क्रेडिट कार्ड के जरिए 82,246 रुपए की खरीदारी कर ली। जब मैसेज आया तो ठगी का पता चला। बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि मामले को लेकर सेवाड़ी बाली, पाली हाल आदित्य द्वारकाधीश वेली खारड़ा रणधीर निवासी महेंद्र कुमार पुत्र हिम्मतमल की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनके पास न तो कोई कॉल आया और न ही उन्होंने किसी को गोपनीय जानकारी दी, बावजूद उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने 82,246 रुपए की खरीदारी कर ली।