भाजपा के लिए सत्ता सुख का साधन नहीं राष्‍ट्र निर्माण की साधना है-शेखावत

भाजपा के स्‍थापना दिवस पर मीडिया से रुबरु हुए संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री

जोधपुर(डीडीन्यूज),केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के लिए सत्‍ता केवल सुख प्राप्‍त करने का साधन नहीं,बल्कि राष्‍ट्र के निर्माण के लिए एक सतत साधना की तरह है,इसी का परिणाम है कि देश आज सर्वांगीण विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें – कार्यकर्ताओं के घरों पर फहराया पार्टी का झण्डा

शेखावत रविवार को भारतीय जनता पार्टी के स्‍थापना दिवस पर जोधपुर में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदीजी के नेतृत्‍व में हमारी सरकार न केवल सामान्‍य मानवीय जीवन में परिवर्तन लाने में सफल हुई है बल्कि भारत की भूगर्भ से लेकर अंतरिक्ष और अंतरिक्ष से लेकर मंगलग्रह तक बढ़ती क्षमता को भी पूरी दुनिया ने देखा है। इतना ही नहीं,आज पूरी दुनिया में भारतीय संस्‍कृति का भी सम्‍मान बढ़ा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा देश में आर्टिकल 370 से लेकर राममंदिर निर्माण और वक्‍फ बिल संशोधन जैसे तमाम ऐसे विषय थे जो आजादी के बाद से ही लटके हुए थे। उन्‍होंने कहा,कांग्रेस सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया लेकिन आजादी के 67 साल बाद जब देश में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनी तो इन सभी विषयों का हमेशा के लिए समाधान कर दिया गया है।

उन्‍होंने कहा जब से अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि में रामलला का मंदिर बना है तब से भारत के भाग्‍य के सूर्य का पुन: उदय हुआ है,जिसकी किरणें पूरी दुनिया को आलोकित कर रही हैं।राममंदिर केवल देश के 140 करोड़ लोगों के आस्‍था से ही नहीं जुड़ा है, बल्कि भारत के बाहर रहने वाले करोड़ों लोगों के मर्म से भी जुड़ा है।

30 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर
देश में आजादी के बाद भी योजनाएं बनती थीं लेकिन उन्‍हें धरातल पर उतारने की व्‍यवस्‍था में दोष था, इसीलिए आजादी के 67 साल के बाद भी भारत की बड़ी आबादी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही थी।जब 2014 में मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनी तो उन्‍होंने योजनाओं को धरातल पर उतारने की व्‍यवस्‍था में आमूलचूल परिवर्तन किया इसी का परिणाम है कि 30 करोड़ लोग पिछले 11 साल के दौरान गरीबी रेखा से बाहर आ पाए हैं।

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था
उन्होंने कहा कोविड के संकट के बाद भी भारत की अर्थव्‍यवस्‍था जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रही है, वह दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था के बीच एक पावर हाउस के रूप में नजर आ रही है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हमारी अर्थव्‍यवस्‍था जहां पूरी तरह चरमरा रही थी वहीं पिछले 11 वर्षों के दौरान भारत की अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्‍यवस्‍था बनने में सफल हुई है और आने वाले वर्षों में हमारी अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने में सफल हो जाएगी।

व्‍यापक परिवर्तन लाने में सफल हुई है भजनलाल सरकार
उन्होंने कहा जिस तरह मोदी के नेतृत्‍व देश विकसित राष्‍ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

राष्‍ट्र प्रथम की अवधारणा को आगे बढ़ा रही भाजपा
उन्होंने कहा जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी बनने के सफर से आज तक पार्टी राष्‍ट्र प्रथम की अवधारणा को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।