श्रीनगर और गांदरबल के सभी ग्रामीण आवासों में लगा नल कनेक्शन

जल जीवन मिशन : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली, जल जीवन मिशन के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर तथा गांदरबल ज़िलों में 100 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जोधपुर भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि यह उपलब्धि हर्ष का विषय है। शेखावत ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 18,15,909 ग्रामीण आवास हैं। 15 अगस्त 2019 में केवल 5,75,466 घरों में नल से जल की सुविधा थी। जल जीवन मिशन के तरह अब तक 8,67,072 घरों में नल कनेक्शन लगाया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर जैसे भौगोलिक रूप से दुर्गम क्षेत्र में इस लक्ष्य की प्राप्ति वर्ष 2024 तक देश के हर घर में पेयजल आपूर्ति के संकल्प के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने दोनों जिलावासियों समेत इस लक्ष्य को प्राप्त करने वाली टीम को बधाई दी।

Similar Posts