आदर्श क्रेडिट घोटाला : 11 लोगों को जयपुर जेल से पुलिस लाई जोधपुर

  • खांडा फलसा पुलिस कर रही पूछताछ
  • थाने में 19 प्रकरण दर्ज
  • पुलिस अभिरक्षा में लिया
  • चौदह हजार करोड़ का है घोटाला

जोधपुर, देश भर में क्रेडिट सोसायटियां चलाकर लोगों की गाढ़ी कमाई का गबन करने वाली संस्था आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़े 11 लोगों को शहर की खांडा फलसा प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर जेल से जोधपुर लेकर आई है।सभी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।खांडा फलसा थाने में इस सोसायटी के खिलाफ 19 प्रकरण दर्ज है। फिलहाल एक प्रकरण में उनसे पूछताछ चल रही है। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि वर्ष 2019 में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेेक्टर 17/562 नेता सुभाषचंद्र पार्क के पास रहने वाले ललित व्यास की तरफ से आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी। यह थाने का पहला मामला था जोकि धोखाधड़ी में इस सोसायटी के खिलाफ दर्ज हुआ था। इसके बाद 18 अन्य प्रकरण दर्ज हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रकरण से जुड़े काफी लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। अब प्रकरणों की जांच के लिए पुलिस को आदेश जारी हुए। इस पर इस सोसायटी से जुड़ेे 11 लोगों जिनमें समीर मोदी पुत्र ललित मोदी, विवेक पुरोहित पुत्र चंद्रप्रकाश पुरोहित, रोहित पुत्र वीरेंद्र मोदी, भरत दास पुत्र मानदास वैष्णव, राजेश्वरसिंह पुत्र महावीरसिंह, वैष्णव लोढ़ा पुत्र दिनेश कुमार लोढ़ा, भरत मोदी पुत्र देवीचंद मोदी, आदर्श के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष गुजरात के ईश्वरसिंह पुत्र रणजीतसिंह सिंधल, वीरेंद्र मोदी पुत्र  प्रकाश राज मोदी, प्रियंका पत्नी वैभव लोढ़ा एवं ललिता पत्नी हिम्मतसिंह राजपुरोहित को जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है। थानाधिकारी लखावत ने बताया कि इन लोगों से उक्त प्रकरण में पूछताछ की जा रही है। शेष अन्य 18 प्रकरणों में पूछताछ की जाएगी। थानों में इस सोसायटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो रखे है। इस सोसायटी से जुड़े लोगों ने देश भर में करीबन 14 हजार करोड़ का घोटाला कर रखा है।

Similar Posts