एमडीएमएच में एक दिन में 4 कुल्हे और 3 घुटने का सफल प्रत्यारोपण

जोधपुर,एमडीएमएच में एक दिन में 4 कुल्हे और 3 घुटने का सफल प्रत्यारोपण। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 4 कुल्हे और 3 घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। हड्डी रोग विभाग में यूनिट बी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.अरुण कुमार वैश्य और उन की टीम ने यह प्रत्यारोपण किया।

इसे भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर ने किया दूरदर्शी लोगों का सम्मान

इन सभी मरीज़ों को लम्बे समय से जोड़ की तकलीफ थी,जिनमे से एक मरीज के पहले भी घुटने के पास ऑपरेशन हो चुका था जिसे संशोधन सर्जरी (revison TKR) के द्वारा ठीक किया गया। डॉ अरुण कुमार वैश्य की सलाह और उनके नेतृत्व में सभी मरीजों का एक साथ ऑपरेशन किया गया।

यह जोधपुर के सरकारी अस्पताल में एक दिन में किया गया अभी तक का सबसे अधिक जोड़ प्रत्यरोपण है। सभी मरीजों को ऑपरेशन के अगले दिन एक साथ चलाया गया और सभी मरीजों स्वस्थ हैं।

डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर बीएस.जोधा और एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरीया ने भी टीम को सफल ऑपरेशन की बधाई दी है।

ऑपरेशन टीम
डॉ अरुणकुमार वैश्य वरिष्ठ आचार्य,डॉ.देवेन्द्र सिंह गोदारा सहायक आचार्य,डॉ आशीष कुमार गौड़, डॉ मोहित चौधरी,डॉ दुर्गा राम,डॉ गौरव कुमार सिंह,डॉ प्रवीण कुमार,डॉ कैलाश महला,डॉ सचिन जांगिड़,डॉ करण चौधरी,डॉ पूजा सिंह।

एनेस्थीसिया टीम
डॉ वंदना शर्मा,डॉ रमेश खत्री,डॉ.हिमांशु,डॉ प्रतिमा यादव,डॉ ऋषभ माथुर,डॉ खुशबू,नर्सिंग कर्मी,अंजंता विश्नोई,वेल्समा,मूलीबाई और उनकी टीम शामिल थी।