होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें

जोधपुर से हावड़ा,दानापुर,कोयंबटूर व बांद्रा की ओर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

जोधपुर,होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें।होली पर्व के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने भी देश के विभिन्न राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर ली है। ऐसे में घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें – नैक्सा एवरग्रीन में निवेश के नाम पर 17 लाख की ठगी

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार पर नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत पांच जोड़ी ट्रेनें जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी।उन्होंने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों का बांद्रा टर्मिनस, कोयंबटूर,दानापुर व हावड़ा स्टेशनों के लिए किया ग्य है जिनका चरणबद्ध तरीके से संचालन प्रारंभ हो रहा है। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्री सुविधा की दृष्टि से स्लीपर व जनरल डिब्बों के साथ एसी डिब्बों की सुविधा भी की गई है तथा इनके संचालन से यात्रियों को आसानी से कंफर्म बर्थ उपलब्ध हो सकेगी।

बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल
ट्रेन 09035/09036,बांद्रा टर्मिनस -भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (दो ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से 20 व 27 मार्च बुधवार को सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार सुबह 4 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09036 भगत की कोठी से 21व 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन आवागमन में बोरीवली, पालघर,वापी, सूरत,भरूच,वडोदरा, आणंद,अहमदाबाद,महेसाना,पाटन, भीलडी,रानीवाड़ा,मारवाड़ भीनमाल, मोदरान,जालोर,मोकलसर,समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 01 सैकण्ड एसी,03 थर्ड एसी,12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें – विवाहिता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

कोयंबटूर-भगत की कोठी-कोयंबटूर
ट्रेन 06181/06182, कोयंबटूर- भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल कोयंबटूर से 21 व 28 मार्च एवं 4 अप्रेल प्रत्येक गुरुवार को रात्रि 2.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शनिवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 06182, भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल 24 व 31 मार्च एवं 7 अप्रेल प्रत्येक रविवार सुबह 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।ट्रेन आवागमन में तिरूप्पूर,ईरोडजं.,सेलम,जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जं,रेणिगुंटा,कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जं.,डोन,कर्नूलूसिटी,महबूबनगर,काचीगुडा, कामारेड्डी,निजामाबाद, मुदखेड,नान्देड़,पूर्णा जं.,हिंगोली डेक्कन, वांशिम,अकोला, भुसावल, जलगांव,नंदुरबार,सूरत,वडोदरा, अहमदाबाद,भीलडी,रानीवाडा,मारवाड़ भीनमाल,मोदरान,जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 04 थर्ड एसी, 07 थर्ड एसी इकोनॉमी, 01 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे।

बीकानेर -बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर
ट्रेन 04713/04714,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल बीकानेर से 21व 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी जबकि वापसी में ट्रेन04714, बांद्रा टर्मिनस से 22 व 29 मार्च गुरुवार को शाम अपराह्न 4 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ट्रेन आवागमन में नोखा,नागौर,मेडता रोड, जोधपुर, लूनी,समदडी,मोकलसर,जालोर,मोदरान,मारवाड़ भीनवाल,रानीवाडा, भीलडी,महेसाना,अहमदाबाद, नडियाद, आणंद,वडोदरा,सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें – राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों होगा

भगत की कोठी -दानापुर-भगत की कोठी
ट्रेन 04811/04812,भगत की कोठी से 20 व 27 मार्च बुधवार को सायं 5.20 बजे रवाना होकर गुरुवार सायं 5:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन 04812 दानापुर से 21 व 28 मार्च गुरुवार को 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार रात्रि 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन आवागमन में जोधपुर, गोटन,मेडता रोड, डेगाना,मकराना, कुचामन सिटी,नावां सिटी,फुलेरा, जयपुर,गांधीनगर जयपुर,दौसा, बांदीकुई,भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद,इटावा,गोविन्दपुरी, प्रयाग राज,पं.दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहाव करेगी। जिसमें 18 द्वितीय शयनयान,02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे।

बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर
ट्रेन04813/04814,बाड़मेर-हावड़ा -बाड़मेर स्पेशल बाड़मेर से 19 व 26 मार्च मंगलवार को रात्रि 12.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को अपराह्न 4 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04814 हावड़ा से 21व 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4.30 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।ट्रेन आवागमन में बायतू,बालोतरा,समदडी,लूनी, जोधपुर,मेडता रोड, डेगाना,मकराना, कुचामन सिटी,फुलेरा,जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट,टूण्डला,इटावा, गाविन्दपुरी,प्रयागराज,पं.दीनदयाल उपाध्याय,सासाराम,डेहरी ऑनसोन, गया,धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 04 थर्ड एसी,12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews