त्योहारों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

बीकानेर-वलसाड-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन

जोधपुर,त्योहारों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन। रेलवे द्वारा पूजा,दीपावली,छठ पर त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर- वलसाड-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 26 अक्टूबर व 02 नवम्बर को (02 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.50 बजे वलसाड पहुॅचेगी।

यह भी पढ़ें – पवित्र रिश्तों को मुहब्बत के साथ ज़िन्दा रखने का सन्देश देता नाटक एक प्यार का ड्रामा है

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718, वलसाड-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 अक्टूबर व 03 नवम्बर को (02 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इस ट्रेन का नोखा,नागौर, मेडता रोड,जोधपुर,लूनी,समदड़ी, मोकलसर,जालौर,मोदरान,मारवाड़ भीनमाल,रानीवाड़ा,भीलड़ी,मेहसाना,अहमदबाद,नडियाद,आणंद,वडोदरा व सूरत स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा।

 

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews