कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मई से 25 जून तक चल रहा है।

शिविर संचालक छतर सिंह पिडीयार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बालक बालिकाओं एवं महिलाओं में श्रम के प्रति निष्ठा उत्पन्न करना दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना, स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्रदान करना, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालक/ बालिकाओं को स्काउट गाइड से जोड़ते हुए आत्मविश्वास स्वावलंबन, स्वरोजगार, खाली समय का सदुपयोग एवं समाज में राष्ट्र के प्रति उत्तरदाई नागरिक बनाना है। भारतीय संगीत कला में गायन,वादन व नृत्य तीनों ही विधाओं में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के अन्य विषय सिलाई, ब्यूटी पार्लर,योग,आत्मरक्षा, इंग्लिश स्पोकन, मेहंदी, रिबन जिमनास्टिक, कंप्यूटर, साज- सज्जा व ड्राइंग हैं।

विषय विशेषज्ञ नृत्य कला में सतीश बोहरा, सिलाई में लक्ष्मी, ब्यूटी पार्लर में पार्वती दाधीच, आत्मरक्षा में नरेंद्र, ड्राइंग एंड पेंटिंग में मधुसूदन, मेहंदी में प्रियंका दाधीच, कंप्यूटर में ललित कुमार, स्पोकन इंग्लिश में अवतार, साज सज्जा में महेंद्र चौहान सेवा दे रहे हैं। प्रशिक्षण का अवलोकन प्रधानाचार्य आशा मीणा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने किया। उन्होंने कहा कि सभी अच्छी तरह से सीखे और देश के विकास में भागीदार बने।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews